Brand Icon कप्तान शुभमन गिल की नेटवर्थ 2025 में।

भारतीय युवा बल्लेबाज और कप्तान Brand Icon शुभमन गिल की नेटवर्थ 2025 में कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल ।

Article by @MohitKumar https://samaysutra24.com

शुभमन गिल Indian Cricketer

शुभमन गिल
शुभमन गिल

भारतीय युवा स्टाइलिश क्रिकेटर कप्तान शुभमन गिल ने 2025 में भारतीय टेस्ट टीम में कप्तानी के तौर पर डैब्यू किया ।इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के बाद कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल 37 वें टेस्ट कप्तान बने ।

पहला विदेशी दौरा उनके लिए काफी अच्छा रहा सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई लेकिन सीरीज में 4 शतक और 269 की बेमिसाल पारी खेलने वाले गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ।

आइए जानते है कप्तानी के बाद उनकी नेट वर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में ;

भारतीय युवा खिलाड़ी

  • शुभमन गिल की कुल संपत्ति 2025 में
  • IPL और BCCI इनकम
  • ब्रांड डील्स और एंडोर्समेंट
  • सोशल मीडिया से कमाई
  • कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल
शुभमन गिल

शुभमन गिल

AboutDetails
Name Shubman Singh Gill
NicknameGill, Prince
Parent’s Lakhvinder Singh Gill (Father)
Keertan Kaur (Mother)
DOB08 Sep 1999
Birth PlaceFazilka Punjab Bharat
EducationManav Mangal Smart School Mohali
Batting StyleRight Hand Batsman
RoleTest Captain 2025
Opener (White Ball Cricket)
Team’s India
Gujarat Titans

शुभमन गिल नेट वर्थ अनुमान 2025

अनुमानित कुल संपत्ति : 32 से 50 करोड़ तक ।

आय के स्रोत

1. BCCI सेंट्रल कान्ट्रैक्ट
  • कप्तान शुभमन गिल BCCI के सालाना कान्ट्रैक्ट में GRADE A श्रेणी में हैं और सालाना 5 करोड़ कमाते हैं ।
  • प्रति मैच फीस : टेस्ट 15 लाख ODI 6 लाख T-20I 3 लाख ।
2. IPL गुजरात टाइटन्स
  • IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स ने गिल को 16.5 करोड़ में रिटेन किया ।
  • शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स के लिए भी कप्तानी करते हैं ।
3. ब्रांड एंडोर्समेंट – Brand Endorsement
  • शुभमन गिल इन ब्रांडस के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं – Nike, Gillette, Puma, JBL, Boat, My11Circle, Fiama Men आदि ।
  • वार्षिक एंडोर्समेंट आय 6 से 13 करोड़ तक अनुमानित । एक पोस्ट से 8 से 10 लाख की कमाई होती है ।
शुभमन गिल

26 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया में भी सोशल आइकान हैं । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में New Zealand के खिलाफ 2019 में पदार्पण किया । सफेद बाल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर खेलने वाले गिल ने टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद नंबर 4 पर खेलने का निर्णय किया। सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली के सन्यास के बाद उस नंबर की भरपाई करना इतना आसान तो नहीं है लेकिन गिल उस दर्जे के खिलाड़ी हैं जो आने वाले समय में भारतीय टीम के नए सितारे बनेंगे। अपने पहले ही दौरे में उनहीने बल्लेबाजी से साबित भी कर दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं और भारत के लिए आने वाले समय न केवल बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करेंगे बल्कि कप्तानी के भार के लिए भी तैयार हैं ।

शुभमन की शुरुआत तो बहुत शानदार रही अब वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे तो उस मुकाम तक पहुँच सकते हैं जिस मुकाम को विराट और सचिन ने हासिल किया है । शुभमन गिल IPL लीग क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स के लिए भी कप्तानी करते है अपने पहले ही साल में कोच आशीष नेहरा की मेंटोरशिप में गुजरात को ट्रॉफी जिताने में सफल रहे उसके बाद अगले साल टीम को रनरअप भी बनाया कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी सबका दिल जीत लेते हैं गिल ।

सोशल मीडिया से कमाई

अनुमानित आकड़े

Platform Follower’s Income Average Yearly Income
Instagram11.8 M+8-10 Lakh/ Post3-4 Crore
Twitter (X) 2.4 M+1-2 Lakh/Tweet20-30 Lakh
Facebook1.1 M+50K/Post5-10 Lakh

कार कलेक्शन और लाइफस्टाइल

  • Range Rover Velar – 90 Lakh
  • Mercedes-Benz GLE – 1.1 Crore
  • Mahindra Thar
  • Luxury Watches Sneakers Designer Outfits

Leave a Comment