Avatar 3 Fire and Ash Release Date – हिन्दी

Avatar 3 Fire and Ash Release Date ? James Cameron Successful Franchise Avatar एक बार फिर से सिनेमाघरों में तीसरे भाग के साथ ।

Article by @MohitKumar https://samaysutra24.com

अवतार 3 (Fire and Ash) की कहानी पिछले भाग अवतार 2 (The Way of Water) के आगे की कहानी होगी।

Avatar 3 Fire and Ash
Avatar 3 Fire and Ash

Avatar 3 Fire and Ash – हिन्दी

साल के आखिर में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने आ रही है अवतार फ्रैन्चाइज़ की तीसरी फिल्म जेम्स कैमरुन के निर्देशक में बनी यह फिल्म अपने धमाकेदार विसुअल्स के लिए प्रसिद्ध है । Action Adventure Thriller के साथ इस फिल्म की खासियत इसका VFX और Visualization इस फिल्म को बाकी फिल्मों से अलग व खास बनाता है

Avatar 3 Fire and Ash Story – हिन्दी

जेक और नेयतिरी का परिवार नेतेयम की मृत्यु के बाद दुख से जूझ रहा है और इसी बीच एक और नावी जनजाती का सामना करता है यह जनजाती आक्रामक है और इन्हे ऐश पीपल के नाम से जाना जाता है इस जनजाती का नेत्रत्व उग्र और बेहद आक्रामक नावी जिसका नाम वरंग है वह करता है इन्ही कारणों से पैनडोरा पर संघर्ष बढ़ता ही जाता है ।

अवतार फिल्म की कहानी

भाग – 1 अवतार (2009) – इंसान से Na’vi बनने की कहानी ।

Pandora – एक रहस्यमयी खूबसूरत जगह जहां नावी जनजाति के लोग रहते हैं ।
Avatar 2009
Avatar 2009
  • यह कहानी 22वीं सदी में चलती है जब पृथ्वी पर संसाधनों की कमी के कारण मनुष्य जीवन की खोज में एक नए ग्रह जिसका नाम Pandora है मनुष्यों ने इस ग्रह पर Unobtanium नामक खनिज की तलाश में यह अभियान शुरू किया।
  • मुख्य किरदार जेक सली जो की शारीरिक रूप से कमजोर रोगग्रस्त होता है उसे अवतार में भेजा जाता है ताकि वो नावी पर घुसपैठ कर सके।
  • नावी लोगों के बीच रहकर वह उन्ही की संस्कृति में बस जाता है और उसे नेत्री नामक नावी से प्यार हो जाता है ।
  • अब इंसान जब Pandora पर हमला करने के तैयारी करते हैं तो जेक सली इंसानों को छोड़कर नावी के पक्ष में होकर इंसानों से युद्ध करता है ।
  • कहानी के अंत में नावी के लोग इंसानों को Pandora से बाहर निकाल देते हैं, और मुख्य किरदार के रूप में जेक सली अपना शरीर छोड़कर नावी बन जाता है और उसी जनजाति के साथ Pandora में ही बस जाता है ।
मुख्य पात्र
Jake Sullyअपंग सैनिक जिसे अवतार प्रोग्राम के द्वारा Pandora ग्रह में नावी जनजाति के बीच घुसपैठ के लिए भेजा जाता है ।
NeytiriNa’vi महिला जो जेक सली से प्यार करती है और उसे अपनी दुनिया और संस्कृति के बारे में सिखाती है ।
Dr. Grace Augustineवैज्ञानिक जो नावी जनजाति से शांति चाहती है ।
Colonel Quaritchआर्मी अफसर जो नावी लोगों को मारकर Pandora की संपत्ति को लूटना चाहता है ।

भाग – 2 अवतार The Way of Water (2022) परिवार और समंदर की गहराई ।

पहली फिल्म के 13 सालों के समय के बाद
Avatar 2 The Way of Water
Avatar 2 The Way of Water
  • इस फिल्म की कहानी पहले भाग के खत्म होने के बाद से शुरू होती है।
  • नावी द्वारा इंसानों को Pandora से निकालने के बाद जेक सली नेत्री के साथ अपना परिवार बनाता है लेकिन अब उसकी ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ चुकी थी अब उसे नावी जनजाति के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा भी करनी थी ।
  • जेक सली जो नावी बनने से पहले इंसान था तो उसे इंसानों की रणनीति के बारे में भी अंदेशा था कि इंसान दोबारा हमला जरूर करेंगे ।
  • जेक सली अपने परिवार और नावी जनजाति के साथ एक सुरक्षित जगह की तलाश में समंदर के अंदर रहते हैं जिसे Metkayina नाम से जाना जाता है ।
  • अब जेक सली और नेत्री नावी की सुरक्षा के लिए अपने आप को इंसानों से लड़ने के लिए और मजबूत तैयारी करते है ।
  • Colonel Quaritch जो Pandora को लूटना चाहता है वो एक बार फिर वापस लौटता है लेकिन इस बार इंसानी रूप के बजाए नावी बनकर Pandora में अपनी सेना और बेहद खतरनाक हथियारों के साथ जेक सली और नावी लोगों को मारने आता है ।

मुख्य पात्र

Jake Sully और Neytiri का परिवार बच्चे – Neteyam, Lo’ak, Kiri, Tuk
Kiri Grace की बेटी जिसमे Eywa की दिव्य शक्ति है
SpiderColonel Quaritch का बेटा (इंसानी बच्चा)
Tonowari और Ronal Metkayina समुद्री क्लोन के नेता

भाग – 3 अवतार Fire and Ash (2025) आग की दुनिया की शुरुआत ।

संभावित कहानी
  • Ash People” का प्रवेश – अभी तक अवतार के पहले दो भाग में जंगल और पानी दिखाया गया था लेकिन इस बार इस फिल्म में “आग के लोग” दिखाए जाएंगे ।
  • एक एसा क्लोन जो आग, राख , और ज्वालामुखी से जुड़ा होगा ।
  • नावी बनाम नावी – इस बार नावी का मुकाबला इंसान से कहीं ज्यादा खतरनाक नावी (Ash People) से होगा ।
  • ज्यादा खतरनाक दुश्मनों से सामना होगा ।
  • भविष्य में आने वाली अवतार 4 की कहनी की झलकियां दिखेंगी ।
Movies Year Budget Box Office Collection
Avatar 2009237 Million $2.92 Billion $
Avatar – The Way of Water2022460 Million $2.32 Billion $
Avatar – Fire and Ash2025250 Million $

Avatar 3 Fire and Ash Release Date

अवतार 3 19 दिसम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

Avatar: Fire and Ash | Official Hindi Trailer 

Avatar: Fire and Ash | Official Hindi Trailer

Credit Link – https://youtu.be/UuGf9fYHOpo?si=lO0NvFJUC3mH_BkU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *